जमशेदपुर। अरका जैन यूनिवर्सिटी झारखण्ड एवं कन्फेडरशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई)-यंग इंडियंस के बीच एक तीन वर्षीय एमओयू पर आपसी सहमति के साथ हस्ताक्षर किया गया जिसमें अरका जैन यूनिवर्सिटी की तरफ से कुलसचिव जसबीर सिंह धंजल एवं सीआईआई की तरफ से राहुल पसारी, युवा चेयर ने हस्ताक्षर किये। उक्त मौके पर कुलपति प्रो (डॉ) एस एस रज़ी, निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव, स्कूल ऑफ़ हेल्थ एंड अलाइड साइंस के डीन डॉ ज्योतिर्मय साहू, नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार सिंह, सीआईआई चैप्टर चेयर पुलकित झुनझुनवाला एवं युवा को-चेयर हर्ष केडिया उपस्थित थे। इस समझौते के तहत अकादमिक संस्था और इंडस्ट्री के बीच तारतम्य बैठाने की कोशिश की जाएगी एवं उद्योगों के अनुकूल छात्रों की वैयक्तिक विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सीआईआई के प्रयास से अरका जैन यूनिवर्सिटी के छात्रों को अतिथि वक्तव्यों, इंडस्ट्री विजिट, समाज सेवा प्रकल्पों आदि का अवसर प्राप्त होगा। साथ ही रोजगार के लिए भी प्लेसमेंट ड्राइव चलाये जायेंगे। इस अवसर पर कुलपति प्रो (डॉ) एस एस रज़ी ने युवा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की शुभकामना दी।इस अवसर पर कुलपति प्रो (डॉ) एस एस रज़ी ने युवा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की शुभकामना दी।