Bihar: पटना में महागठबंधन कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक, तेजस्वी यादव की बैठक से मुकेश सहनी गायब

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की अहम बैठक पटना में हो गई है। यह बैठक राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास (1 पोलो रोड) हो रही है। जिसकी अध्यक्षता तेजस्वी यादव कर रहे हैं। इस बैठक में महागठबंधन के सहयोगी दलों के नेता जुटे हैं। हालांकि, इस बैठक से एक अहम चेहरा गायब है। विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी महागठबंधन की बैठक से गायब हैं।

बिहार विधानसबा में नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव के आवास पर बुधवार दोपहर 1 बजे से इंडिया गठबंधन की अहम बैठक शुरु हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस, वामदल और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के शीर्ष नेता शामिल होने वाले थे। बैठक में सभी दल के नेता तो पहुंचे लेकिन विकासशील इंसान पार्टी के बड़े नेता नहीं पहुंचे। सूत्रों की मानें तो आज की बैठक का मुख्य एजेंडा सीट शेयरिंग पर सहमति बनाना है, ताकि साझा रणनीति के तहत सत्ताधारी गठबंधन को चुनौती दी जा सके। वहीं इस अहम बैठक में सहनी का ना होना कई सवालों को खड़ा कर रहा है।

राजनीतिक कयास लगाए जा रहे

मुकेश सहनी के महागठबंधन की बैठक में नहीं पहुंचने पर कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं। ये सब तक हुआ है जब सेक्युलर पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने बड़ा बयान दिया है। संतोष सुमन ने मुकेश सहनी को एनडीए में आने का खुला ऑफर दिया है। मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सहनी को खुला न्योता देते हुए कहा, अगर मुकेश सहनी एनडीए में आना चाहते हैं, तो उनका खुले दिल से स्वागत होना चाहिए। सुमन ने न सिर्फ यह दावा किया कि एनडीए ही उनके समाज का भला कर सकता है, बल्कि यह भी जोड़ा कि निषाद समुदाय अब एनडीए की विकासोन्मुखी विचारधारा के साथ खड़ा है और सहनी को भी उसी धारा में बहना चाहिए।

मुकेश सहनी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने लिखा, विकासशील इंसान पार्टी 2025 में 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष सीटों पर हमारे गठबंधन सहयोगी चुनाव लड़ेंगे।

उपमुख्यमंत्री पद भी मांग चुके हैं सहनी

यही नहीं, सहनी उपमुख्यमंत्री पद की भी मांग बी कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक मल्लाह का बेटा डिप्टी सीएम बने, यह पूरे समाज के लिए सम्मान की बात होगी। हालांकि, VIP के पास इस समय बिहार विधानसभा में एक भी विधायक नहीं है, क्योंकि उनके चारों विधायक पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

Share This Article