मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना : जिले के विभिन्न प्रखंडों में लाभुकों के स्वीकृत समीक्षा को लेकर हुई बैठक

मिरर मीडिया : मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में लाभुकों के स्वीकृति की समीक्षा को लेकर आज निदेशक एनईपी इंदु रानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में अनुसूचित जनजाति के तहत टुंडी प्रखंड में 21 व तोपचांची में एक, अनुसूचित जाति अंतर्गत टुंडी में 12, बाघमारा 2 एवं तोपचांची व पूर्वी टुंडी में एक-एक, वहीं पिछड़ी जाति अंतर्गत टुंडी में 84, बाघमारा में 11, बलियापुर तथा धनबाद में दो-दो तथा पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची में एक-एक लाभुक के आवेदन की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान गोविंदपुर एवं झरिया से शून्य व बलियापुर से बहुत कम आवेदन प्राप्त होने के कारण अलग से बैठक करने का निर्णय लिया गया।

निदेशक एनईपी ने बताया कि योजना में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को चिकित्सा अनुदान दिया जाता है। वयस्क के लिए किसी भी तरह की बीमारी या सर्जरी के लिए ₹3000 से ₹25000 तक तथा अवयस्क के लिए ₹1500 से लेकर ₹15000 तक की राशि दी जाती है।

योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अक्सर यह देखा गया है कि बीमारी की वजह से लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्या के साथ-साथ उनके आजीविका पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। फलस्वरूप कुछ समय के लिए पीड़ित व्यक्ति को आजीविका की क्षति होती है। जिस कारण पीड़ित व्यक्ति को अपनी बीमारी की अवधि या इलाज के बाद अपने एवं परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

वहीं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की अनुदान राशि से पीड़ित व्यक्ति न केवल परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा कर सकता है बल्कि अपने लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था भी कर सकता।

बैठक में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक के प्रतिनिधि केडी पांडेय, सिंदरी विधायक के प्रतिनिधि कुमार महतो, जिला फाइलेरिया पदाधिकारी डॉक्टर सुधा सिंह मौजूद थे।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles