HomeधनबादDhanbad में बुलडोजर के साथ एक्शन में दिखा नगर निगम : अवैध...

Dhanbad में बुलडोजर के साथ एक्शन में दिखा नगर निगम : अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

Dhanbad नगर निगम ने एक बार फिर से सड़क किनारे अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि मंगलवार की सुबह इंस्पेक्टर अनिल कुमार इंफोर्समेंट टीम के साथ आईएसएम के समीप पहुंचकर करीब आधा दर्जन दुकानों पर बुलडोजर चला कर खाली करवाया।

अवैध तरीके से बैठकबाजी कर कब्जे की बात

इन दुकानों में से कई ऐसे थे जहां अवैध तरीके से बैठकबाजी करने हेतु चारों तरफ से घेर कर कब्जा कर लिया गया था। वहां किसी प्रकार के दुकान नहीं लगाए जा रहे थे, लेकिन जिस तरह से कब्जा किया गया था, ऐसे में यह अशंका जताई जा रही है कि शाम में वहां पर जमावड़ा लगता था।

कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई कर वसूला गया जुर्माना

कार्रवाई के दौरान पुलिस लाइन स्थित चार फल दुकानों से भी 1000 के हिसाब से जुर्माना वसूला गया। उन्होंने अतिरिक्त जगह घेर कर कब्जा कर लिया था। इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कई ऐसे दुकान चिन्हित किए गए थे जिनकी दुकान संचालित नहीं थी, बावजूद उन्होंने कब्जा कर रखा था।

दुर्गा पूजा के बाद सड़क की जाएगी कड़ी कार्रवाई

नगर आयुक्त के निर्देश के अनुसार सड़क किनारे अवैध कब्जा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दुर्गा पूजा के बाद सड़क किनारे अवैध कब्जा कर जो दुकान संचालित कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम का लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

गौरतलब है कि नगर निगम लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है और
इसी क्रम में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई भी तेज कर दी है। वहीं मंगलवार को अवैध रूप से कब्ज़ा जमाए दुकानों को खाली कराने के लिए बुलडोजर का उपयोग किया गया है जबकि कई दुकानदारों से जुर्माना भी वसूला गया है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular