विदेश : अमेरिका के टेक्सास में एक रहस्यमयी जानवर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। मालूम हो कि टीना कहलिंग नाम की एक महिला ने इस जानवर का फोटो इंटरनेट मीडिया पर डालकर लोगों से पहचान की अपील की है। टीना ने कहा कि हिल कंट्री विलेज स्थित अपने घर के बाहर उन्हें कुछ ऐसा दिखा जिससे वह हैरान रह गई। उन्होंने कहा कि एक बड़े कुत्ते जैसा जीव झाड़ी से गिरे हुए जामुन खा रहा था। ऐसा जीव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा।
सैन एंटोनियो चिड़ियाघर के निदेशक रावेल मालस्टाफ ने कहा कि तस्वीरों में जानवर कोयोट (अमेरिकी सियार) या कुत्ता हो सकता है। वहीं इंटरनेट मीडिया पर लोग इसे पौराणिक जीव ‘चुपाकाबरा’ बता रहे है जिसका जिक लोककथाओं में खून पीने वाले, खतरनाक जीव के रूप में मिलता है। इसे पहचानना पशु विशेषज्ञों के लिए भी चुनौती बन गया है।