Homeदेशचीन में बहुत तेजी से फैल रही है रहस्यमयी बीमारी, भारत भी...

चीन में बहुत तेजी से फैल रही है रहस्यमयी बीमारी, भारत भी सतर्क, डॉक्टरों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

देश : कोरोना के बाद चीन में एक बार फिर बहुत तेजी से एक नई बीमारी फैल रही है। जिसको लेकर भारत भी सतर्क है। इस बीमारी को लेकर डबल्यूएचओ ने भी चिंता जताई है और चीन को उचित इंतजाम करने को कहा है।

ऐसे में भारत के कई डॉक्टरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम इस बीमारी को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह बीमारी भारत के लिए कोई खतरा नहीं है और हम इसे लेकर अच्छी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भले ही यह एक नया वायरस हो, लेकिन हमारे पास पिछला अनुभव है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

डॉक्टरों ने कहा कि यह एक आम वायरस है, लेकिन चीन में ऐसा क्यों हो रहा है। इसके पीछे कारण यह हो सकता है कि पिछले तीन सालों से लॉकडाउन की स्थितियां रही हैं। जिस वजह से बच्चों और लोगों की इम्युनिटी में गिराट आई है। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि चीनी आबादी के एक वर्ग को टीका नहीं लगाया गया था, जिससे यह फैल रहा होगा।

साथ ही डॉक्टरों ने यह भी कहा कि संक्रमण का प्रकोप सर्दियों के मौसम से भी जुड़ा हो सकता है, क्योंकि इस दौरान एलर्जी की समस्याएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे लापरवाह न बनें और सतर्क रहें।

दअरसल, चीन में फैल रही रहस्यमयी बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं। बच्चों में इसके लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जिस वजह से चीन के अस्पताल भरे पड़े हैं। इससे पहले भारत सरकार ने भी इस बीमारी को लेकर दिशा निर्देश जारी किए थे।

Most Popular