मिरर मीडिया : राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश” आज जिले के सभी 256 पंचायतों में धूमधाम से मनाया गया।
सबसे पहले प्रोटोकॉल के अनुसार शिला पट्ट का अनावरण हुआ। शिलापट्ट का अनावरण करने के बाद लोगों ने पंच प्रण की शपथ ली। फिर वसुधा वंदन में पौधारोपण कर वीरों का वंदन किया। उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया।
वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रखंड में जिला मुख्यालय से एक वरीय प्रभारी पदाधिकारी मौजूद रहे।
जिसमें गोविंदपुर में निदेशक एनईपी, बलियापुर में अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, बाघमारा में अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, तोपचांची में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन मुमताज अली अहमद, कलियासोल में अपर समाहर्ता (आपूर्ति) योगेन्द्र प्रसाद, टुंडी में भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्रा, धनबाद में जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, एगारकुंड में अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, पूर्वी टुंडी में जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत तथा निरसा प्रखंड में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप मौजूद रहे। चिरकुंडा नगर परिषद में चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलु बाउरी कार्यक्रम में शामिल हुए।