मिरर मीडिया : बिहार में शिक्षा विभाग अब ज्यादा विवादों में रहने लगा है। इसका मुख्य कारण शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा नित्य नए फरमान जारी करना बोला जा रहा है। दरअसल जब से मुख्य सचिव के पद पर के के पाठक ने पदभार संभाला है तब से शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई नियम जारी कर चुके हैं और आगे भी जारी कर रहें है इसी क्रम में विगत दिनों भी दो बार छुट्टियों को लेकर नए सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें छुट्टी को घटा दिया गया था जिसका काफ़ी विरोध किया गया था जिसके बाद उन्हें वापस लेना पड़ा।
दरअसल छुट्टीयों को धर्म के आधार पर बाँटने का आरोप लगाया गया है। जिसमें बतया गया है कि हिन्दुओं के छुट्टियों में भारी कटौती की गई है। वहीं एक बार फिर नए फरमान पर सरकारी स्कूल के छुट्टी कैलेंडर पर विवाद बढ़ गया है। जिसके बाद अब इसमें राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस भेजा है। बता दें कि आयोग ने बिहार सरकार को नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार धर्म के आधार पर स्कूल की छुट्टी में भेदभाव की बात कही गई है। वहीं आयोग ने 7 दिनों में सरकार के मुख्य सचिव से भी जवाब मांगा है।