श्री श्री शम्भू दल अखाड़ा की नई कमिटी गठित :
रामचंदर पंडित बने अध्यक्ष तो अरुण मंडल बने सचिव
1 min read

मिरर मीडिया : आगामी रामनवमी को देखते हुए अखाड़ा सहित विभिन्न विषयों पर श्री श्री शम्भू दल द्वारा अजय मंडल की अध्यक्षता में मनईटांड कुम्हार पट्टी में बैठक कर नई कमिटी बनाई गई।
इस बाबत अखाड़ा व शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी मनाए जाने पर चर्चा की गई। नई कमिटी के अनुसार अध्यक्ष रामचंदर पंडित, सचिव अरुण मंडल, कोसा अध्यक्ष भोलू पंडित संजय पासवान को चुना गया।
इसके साथ ही कमिटी सलाहकार के रूप में गणमान्य लोगो के साथ यूवा वर्ग में राजू सिंह, दिनेश दीवान, विक्रम पंडित, छोटे सिन्हा, शिव शक्ति, नागेन्द्र प्रसाद, नुनु मंडल, भोला पंडित, सुखदेव रवानी, सुरेश सिंह, उमेश साव, दीपचंद लाल, गिट्टू ,कमलेश मिश्रा, विजय प्रसाद, नुनु रावत, सुनील मंडल, विक्की सिंह, चन्दन, छोटू, राजू, अमन, रवि, गगन, सुभम, जीतू, प्रेम, राहुल, जॉनी, लक्खी, राहुल, सनी, राकेश, मीडिया, बंटी, मिट्ठू, कुंदन, राजा, श्याम, कृष्णा को भी चुना गया।