Homeजमशेदपुरनव पदस्थापित धालभूम एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने किया पदभार ग्रहण, कहा-विधि...

नव पदस्थापित धालभूम एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने किया पदभार ग्रहण, कहा-विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण प्राथमिकता

जमशेदपुर : धालभूम अनुमंडल क्षेत्र के नव पदस्थापित एसडीएम संदीप कुमार मीणा ने आज तत्कालीन एसडीएम नीतीश कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जिला उपायुक्त सूरज कुमार से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे मीणा ने उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया व उनके कार्यानुभव को जाना तथा नई जिम्मेदारियों को भी समझा। जिला उपायुक्त ने नव पदस्थापित व निवर्तमान एसडीएम दोनों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यभार लेने के मौके पर जिले के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर नए एसडीएम का स्वागत किया तथा निवर्तमान एसडीएम नीतीश कुमार सिंह को उनके कुशल नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर शुभकामनाएं दी।

श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि मुझे निदेशक, पर्यटन की नई जिम्मेदारी मिली है। जमशेदपुर में बतौर एसडीएम काम करना भी काफी लर्निंग एक्सपीरियंस रहा। उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों व अधीनस्थ अधिकारियों का उनके मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। साथ ही कहा कि यहां 10 महीने के कार्यकाल में काफी कुछ सीखने को मिला जो आगे काफी उपयोगी होंगे। नीतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में वैक्सीनशन कार्यक्रम काफी सफल रहा है। श्री सिंह को कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर जिले में बतौर प्रशासनिक पदाधिकारी कुशल नेतृत्व प्रदान करने व मार्गदर्शन के लिए जिले के पदाधिकारियों ने उनका आभार जताया।

संदीप कुमार मीणा ने पदभार ग्रहण के मौके पर कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण करना उनकी प्राथमिकता में होगी। निवर्तमान एसडीएम द्वारा किये गए कार्यों को सफलतापूर्वक आगे बढाने का प्रयास होगा तथा कोशिश करूंगा कि एसडीएम के रूप में मिलने वाली नई जिम्मेदारियों को अच्छे से समझते हुए कर्तव्य निर्वहन करुं। 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा का यह पहला पदस्थापन है। इस मौके पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, विशेष पदाधिकारी जेएनएसी, कार्यपालक दण्डाधिकारी धालभूम तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Most Popular