ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट से गिरकर NHAI अधिकारी की 14 वर्षीय पुत्री की हुई मौत
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद के धैया स्थित प्रभातम मॉल के निकट अवस्थित ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट में बुधवार देर शाम एक दुःखद घटना घटित हो गई।
बता दें कि NHAI के अधिकारी चंदन ठाकुर की 14 वर्षीय पुत्री की गिरकर मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार अधिकारी अपने परिवार के साथ उस अपार्टमेंट के प्रथम तल्ला में रहता है। जहाँ से उनकी पुत्री की गिरकर मौत हो गई।
घटना के बाद उसे आनन फ़ानन में SNMMCH ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना से पूरा परिवार शोकाकुल है। अचानक हुई इस घटना से परिवार सदमे में है और रो रो कर बुरा हाल है। घटना कैसे हुई इस पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।