Homeराज्यJamshedpur Newsएनएचएआइ ने किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 22 चालकों की जांच,...

एनएचएआइ ने किया नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 22 चालकों की जांच, मोतियाबिंद पीड़ित का होगा निःशुल्क इलाज

जमशेदपुर : बुधवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत एनएचएआइ द्वारा पुतरु टोल प्लाजा परिसर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सीजीएन आरओ रांची एनएन गिरि, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार, डीजीएम पीसी काहिली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पूर्णिमा नेत्रालय के डॉक्टर धर्मेंद्र साव ने लोगों की नेत्र जांच की। जांच टीम में डॉ धर्मेंद्र सिंह के साथ लाटी लोहार, इशिका लोहार, कमलेश कारमारी आदि शामिल थे। शिविर में कुल 22 चालकों की आंखों की जांच की गई। जिनमें से एक को मोतियाबिंद निकला। उनका जमशेदपुर स्थित पूर्णिमा नेत्रालय में मुफ्त आपरेशन किया जाएगा। मौके पर एनएन गिरि ने बताया कि शिविर में जितने भी चालक है, उनको इसका फायदा मिलेगा। नेत्र जांच कराने से उनको अपने आंखों की समस्याओं के बारे में आसानी से जानकारी मिल सकेगी। इससे उन्हें दुर्घटना से भी बचाया जा सकेगा।

Most Popular