डिजिटल डेस्क/रांची : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना सामने आई। सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ आदिवासी युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे गहन पूछताछ जारी है। पीड़िता ने इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी रात में ही नगर थाना पहुंची और मामले की जानकारी ली, साथ ही सदर अस्पताल जाकर पीड़िता से भी मुलाकात की।
बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी के साथ नगर थाना क्षेत्र के एक आम बगान में गई थी, जहां दोनों ने शराब का सेवन किया था। इसी दौरान, आसपास मौजूद कुछ आदिवासी युवकों ने उन्हें देख लिया। युवकों ने प्रेमी को पीटकर वहां से भगा दिया, जिसके बाद उन्होंने बारी-बारी से महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और पीड़िता की निशानदेही पर सभी नौ आरोपितों को हिरासत में लिया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ चल रही है। नगर थाना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

