निरसा पुलिस ने हथियार सहित 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार, फर्जी पुलिस वाले बनकर वसूलते थे पैसे
1 min read
धनबाद : निरसा पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी कर 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो नकली पुलिस वाले बनकर जी. टी रोड पर आने जाने वाले लोगों को हथियार का भय दिखा कर लूटा करते थे।
पूरा मामला सोमवार की रात करीब 1:30 बजे का है। पुलिस के अनुसार भोजपुर निवासी प्रमोद कुमार जी. टी रोड पर अपने ट्रक पर माल लेकर जा रहा था। तभी गोपालगंज थाने के समीप ट्रक को ओवर टेक कर दो कार पर सवार होकर 7 अपराधी आए और आई. बी पुलिस बनकर हथियार का भय दिखाकर करीब 4000 रूपये, गाड़ी के कागजात, डाइविंग लाइसेंस सहित अन्य समान ले गए।
सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए 7 अपराधियों रोहित कुमार सिंह, तुसार प्रीत वर्णवाल, नितेश श्रीवास्तव, अनुराग वर्णवाल , बॉबी पासवान, अभिषेक सिन्हा एवं अरिष्टो मंडल को गिरफ्तार किया । ये सभी अपराधी आसनसोल के बताए जा रहे है।
इसके अलावें पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार स. WBAB-1246 एवं WB3DAX-66022 , एक एयर पिस्टल, 4010 रूपये, 4 एप्पल मोबाइल , 6 साधारण मोबाइल , सोने की अंगूठी, चैन सहित कई चीजों को जब्त किया है।