Homeदुमकासिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति की वित्तीय अनियमितताओं व सम्पत्ति की...

सिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति की वित्तीय अनियमितताओं व सम्पत्ति की जॉंच कराने का निशिकांत दुबे ने राज्यपाल से किया आग्रह

मिरर मीडिया : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर के एएस कॉलेज के शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान के मामले व अन्य शिकायतों को लेकर झारखंड के राज्यपाल महोदय से सिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति की अनियमितताओं व सम्पत्ति की जॉंच कराने का आग्रह किया है। इस बाबत उन्होंने ट्वीट किया है

झारखंड के राज्यपाल महोदय को आग्रह किया है कि सिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति की काफ़ी शिकायतें मिली हैं,उनकी वित्तीय अनियमितताओं व सम्पत्ति की जॉंच करानी चाहिए।

देवघर के एएस कॉलेज के शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान के मामले में आदेश को चुनौती देने वाली अपील याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान प्रतिवादी के जवाब को देखने के बाद नाराजगी जताई। जबकि 14 नवंबर को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान सिदो कान्हू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति को सशरीर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

दरअसल देवघर के एएस कॉलेज में कई शिक्षक नियुक्त किये गए थे वहीं 2018 में एकलपीठ ने नियुक्त शिक्षकों के वेतनमान को लेकर आदेश पारित किया था कि जिस अवधि में प्रार्थी शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य किया गया है उस अवधि का न्यूनतम वेतनमान उन्हें दिया जाए। वहीं इसी अलोक में विश्वविद्यालय की ओर से भुगतान को लेकट राज्य सरकार से राशि मांगी गई। राज्य सरकार ने कहा कि अपील याचिका दायर करें या आपने आतंरिक स्रोत से प्रार्थी शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान करें। इसके पश्चात दोनों की ओर से अलग अलग याचिका दायर की गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular