मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बुधवार को विभिन्न विधानसभाओं के नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस दौरान सिंदरी, निरसा, धनबाद और टुंडी विधानसभा क्षेत्रों से कुल छह प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए।
सिंदरी विधानसभा (विधानसभा क्षेत्र संख्या 38) से संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के उम्मीदवार माथुर मंडल का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। इसी प्रकार, निरसा विधानसभा (39) से समाजवादी पार्टी के विजय कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी मोतीलाल सोरेन का नामांकन भी खारिज कर दिया गया।
धनबाद विधानसभा (40) से निर्दलीय प्रत्याशी फैसल खान का नामांकन अस्वीकृत किया गया, जबकि टुंडी विधानसभा (42) में निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद इस्राफिल और महादेव कुमार के नामांकन भी रद्द कर दिए गए हैं।
(धनबाद से उदय कुमार पांडे की रिपोर्ट)