कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में नोरोवायरस ने दी दस्तक : दो बच्चे पाए गए संक्रमित

मिरर मीडिया : कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच केरल में दो बच्चे नोरोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं। नोरोवायरस का नया संक्रमण तिरुअनंतपुरम के विहिंजम में सामने आया है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग स्थिति का आंकलन कर रही है और बच्चों की हालत स्थिर है। गौरतलब है कि नोरोवायरस एक बेहद संक्रामक बीमारी है, जो आमतौर पर दूषित पानी, दूषित खाने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है।

नोरोवायरस आमतौर पर दूषित पानी, दूषित खाने और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। इसके शुरूआती लक्षण उलटी और दस्त होते हैं, जो वायरस के संपर्क में आने के एक या दो दिन बाद शुरू होते हैं। मरीज को उलटी जैसा अहसास होता और पेट में दर्द, बुखार, सिरदर्द और बदन दर्द महसूस होता है। ये वायरस बार-बार व्यक्ति को अपना शिकार बना सकता है क्योंकि इसके बहुत सारे वैरिएंट होते हैं। इस वायरस पर कीटाणुनाशक भी काम नहीं करते और ये 60 डिग्री के तापमान पर भी जिंदा रह सकता है। मतलब ये कि पानी को उबालने या क्लोरीन डालने से इस वायरस को नहीं मारा जा सकता है। ये वायरस हैंड सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बावजूद जिंदा रह सकता है।

आमतौर पर यह संक्रमण जानलेवा नहीं होता लेकिन बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। संक्रमण लगने और ज्यादा उल्टी-दस्त होने से उनकी स्थिति गंभीर हो सकती है। ज्यादातर मरीज कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं। इस वायरस के शिकार मरीज को कोई खास दवा नहीं दी जाती है। इससे बचना है तो शौचालय का उपयोग करने या डायपर बदलने के बाद बार-बार साबुन से हाथ धोना चाहिए। खाना खाने या बनाने से पहले हाथों को सावधानी से धो लेना चाहिए। विदित हो कि पिछले साल भी केरल में ये वायरस फैला था।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles