हीरापुर में अब मिलेगी जाम से मुक्ति सड़क पर बाईक लगानेवालो की खैर नहीं, निगम ने यातायात पुलिस को लिखा पत्र

तय स्थल पर पार्किंग सुनिश्चित कराने का किया आग्रह

मिरर मीडिया : अतिक्रमण को लेकर धनबाद नगर निगम ने कमर कस ली है और इसी कड़ी में बुधवार को हीरापुर हटिया में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसते हुए उसे बुलडोजर के द्वारा खाली भी कराया है। जबकि अग्रेतर कार्रवाई को लेकर सहायक नगर आयुक्त धनबाद ने धनबाद के यातायात पुलिस अधीक्षक को तय किये गए निर्धारित पार्किंग स्थल पर वाहन पार्किंग कराने को लेकर पत्र लिखा है।

पत्र के अनुसार हीरापुर पार्क मार्केट, हटिया के दुकानदार और आने वाले लोग पार्किंग स्थल पर वाहन ना लगाकर सड़क पर यत्र – तत्र लगा देते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है और सभी को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जबकि हीरापुर में धनबाद नगर निगम के द्वारा वाहन पार्किंग के लिए पार्क मार्केट के दुकानों के पीछे शीतल पार्क में स्थल चयन कर व्यवस्था कर दी गई है। इस बाबत नगर आयुक्त ने सड़क सुरक्षा के तहत वाहन पार्किंग स्थल पर लगाने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया है जिससे जाम से मुक्ति मिल सके। वहीं इस पत्र की एक प्रातिलिपि धनबाद उपायुक्त को भी सूचनार्थ भेजी गई है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles