HomeदेशPakistanअब न खत आएंगे, न सामान –पाकिस्तान से डाक सेवा भी बंद

अब न खत आएंगे, न सामान –पाकिस्तान से डाक सेवा भी बंद

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाया है। सरकार ने पाकिस्तान से आने वाली सभी प्रकार की डाक और पार्सल सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह निर्णय हवाई और जमीनी मार्गों से होने वाले मेल और पार्सल के आदान-प्रदान दोनों पर लागू होगा।

डाक विभाग ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह कदम सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच डाक सेवाएं पहले ही सीमित थीं। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने अस्थायी रूप से इन सेवाओं को बंद कर दिया था, जो कुछ महीनों बाद बहाल हुई थीं। अब एक बार फिर, भारत ने मौजूदा तनावपूर्ण हालात को देखते हुए इन्हें पूरी तरह से रोक दिया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से दोनों देशों के उन नागरिकों को भारी परेशानी होगी जो पारिवारिक या व्यावसायिक डाक पर निर्भर रहते हैं। पत्राचार, व्यापारिक दस्तावेज़ और व्यक्तिगत पार्सलों का आदान-प्रदान अब पूरी तरह रुक जाएगा।

यह फैसला उस निर्णय के कुछ ही घंटों बाद आया है जिसमें भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी प्रकार के सामानों के आयात और पारगमन पर भी तत्काल प्रतिबंध लगाया था। इसके चलते भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है।

डाक सेवाओं के इस निलंबन से स्पष्ट है कि भारत ने पहलगाम हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या को बेहद गंभीरता से लिया है और इसके जवाब में लगातार कड़े कदम उठा रहा है। यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण राजनयिक और व्यापारिक संबंधों को और जटिल बना सकता है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!