डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड सरकार ने राज्य के निजी बिजली प्रदाताओं जैसे टाटा स्टील यूआईएसएल, बोकारो में सेल और धनबाद में बीसीसीएल के उपभोक्ताओं को भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का लाभ देने पर सहमति दे दी है। यह फैसला इन क्षेत्रों के लाखों उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा। इसके साथ ही पेयजल कनेक्शन का लाभ भी इन उपभोक्ताओं को मिलेगा।
किन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ?
जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां: टाटा स्टील यूआईएसएल के तहत जमशेदपुर में 51,222 और सरायकेला-खरसावां जिले में 8,792 उपभोक्ता, कुल मिलाकर 60,014 उपभोक्ता इस योजना से लाभान्वित होंगे।
बोकारो: सेल के उपभोक्ता।
धनबाद: बीसीसीएल के उपभोक्ता।
कैसे मिलेगा यह लाभ?
वर्तमान में, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ मिल रहा है। निजी क्षेत्र के विद्युत प्रदाताओं के उपभोक्ताओं को भी यह लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार ने एक समिति का गठन किया है। इस समिति की अनुशंसाओं को जल्द ही राज्य मंत्रिपरिषद के निर्णय के लिए भेजा जाएगा।
राज्य कर्मचारी बीमा योजना में भी सुधार
राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारी बीमा योजना के वर्तमान प्रावधानों में सुधार करने और इस योजना को ऐच्छिक बनाने पर भी सहमति व्यक्त की है। इससे कर्मचारियों को अपनी सुविधा के अनुसार योजना का लाभ चुनने का विकल्प मिलेगा।
क्या है यह पहल?
यह जानकारी विधानसभा में आयोजित एक बैठक में प्रत्यायुक्त विधान समिति के सभापति सरयू राय को नगर विकास विभाग, ऊर्जा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई। यह पहल झारखंड सरकार की राज्य के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस निर्णय से झारखंड के लाखों उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत मिलेगी और उन्हें बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी।