डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खासमहल स्थित सदर अस्पताल अब केवल इलाज का केंद्र ही नहीं, बल्कि मेडिकल शिक्षा का हब भी बनने जा रहा है। अस्पताल में जल्द ही तीन प्रमुख विषयों में DNB (डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड) कोर्स शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
इन तीन विषयों में शुरू होगी पढ़ाई
सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि शुरुआती चरण में गायनेकोलॉजी, मेडिसिन और ऑर्थोपेडिक इन तीन विभागों में कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। प्रत्येक विषय में 3-3 सीटें आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अस्पताल में जरूरी संसाधन, फैकल्टी और बुनियादी ढांचे की समीक्षा पूरी कर ली गई है।
क्या है DNB कोर्स और इसके फायदे?
DNB एक प्रतिष्ठित स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रम है, जिसे नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज संचालित करता है। यह डिग्री एमडी और एमएस के समकक्ष मानी जाती है।
मरीजों और अस्पताल को होने वाले लाभ
हर साल अस्पताल से ट्रेंड विशेषज्ञ डॉक्टर निकलेंगे, जिससे जिले में डॉक्टरों की कमी पूरी होगी। अस्पताल में 24 घंटे पीजी प्रशिक्षु डॉक्टरों की मौजूदगी से मरीजों की निगरानी और इलाज की गुणवत्ता बढ़ेगी। गंभीर मेडिसिन केस, जटिल प्रसव और हड्डी रोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर होने से मरीजों को बाहर रेफर करने की जरूरत कम होगी। कोर्स की मान्यता के लिए अस्पताल में ब्लड बैंक, पैथोलॉजी, आधुनिक ओटी और आईसीयू जैसी सुविधाओं को और भी सुदृढ़ किया जाएगा।
मान्यता के लिए जरूरी शर्ते
DNB कोर्स की मान्यता के लिए अस्पताल को कड़े मानकों को पूरा करना होता है, जिनमें पर्याप्त बेड, नियमित ऑडिट, पुस्तकालय, सेमिनार और अनुभवी विशेषज्ञों की पूर्णकालिक नियुक्ति शामिल है। सदर अस्पताल प्रबंधन इन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटा है।

