Homeराज्यMAHARASHTRAअब ओमिक्रॉन का खतरा : दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने वाले यात्रियों...

अब ओमिक्रॉन का खतरा : दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने वाले यात्रियों को टेस्ट सहित 14 दिनों के किया जाएगा क्वारंटाइन

मिरर मीडिया : कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा अब अपने बढ़ते हुए रूप का खतरा दिखाने लगा है।  इसी क्रम में अब मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने यह अहम फैसला किया है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका से मुंबई आने वाले यात्रियों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना होगा। इस बीच हर 48 घंटे में उनका कोरोना टेस्ट होगा। इतना ही नहीं मुंबई की किसी भी बिल्डिंग में ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक भी मरीज पाया गया तो पूरी इमारत सील की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट से उतरते ही ऐसे यात्री जो साउथ अफ्रीका से आ रहे हैं, उन्हें मुंबई में अपने डेस्टिनेशन तक जाने से पहले क्वारंटीन सेंटर तक जाना होगा, 14 दिनों की क्वारंटीन की अवधि खत्म करनी होगी। क्वारंटीन पूरी तरह से संस्थात्मक होगा यानी होम क्वारंटीन होने की इजाजत नहीं होगी। क्वारंटीन के वक्त हर 14 घंटे में कोरोना टेस्ट होगा। अगर कोरोना संक्रमण पाया गया तो तुरंत कोरोना सेंटर में भेजा जाएगा और विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज किया जाएगा।

गौरतलब है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले बहुत अधिक तेजी से फैलता है। वहीं इस खतरे को देखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी अस्पताल और कोविड उपचार केंद्र का फायर ऑडिट इलेक्ट्रिसिटी मेंटेनेंस और सेफ्टी ऑडिट पूरी मुस्तैदी से करवाने की शुरुआत कर दी गई है।  वेंटिलेटर की जांच-परख कर उसे ज़रूरत के हिसाब से इस्तेमाल में लाया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular