HomeधनबादDhanbadNSUI ने कुलपति से की Dhanbad RSP College के जर्ज़र भवन की...

NSUI ने कुलपति से की Dhanbad RSP College के जर्ज़र भवन की मरम्मती की मांग

[su_box title=”Table Of Content ” box_color=”#d70609″ title_color=”#1d0f19″][/su_box]

  • RSP collage में कभी भी घट सकती है कोई बड़ी अप्रिय घटना -NSUI
  • RSP में होने वाली जेनेरिक पेपर की परीक्षा जर्जर क्लास रूम में ना ली जाए
  • धनबाद बोकारो के सभी विश्वविद्यालयों के भवनों की जांच की मांग

𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : Dhanbad के RSP College आरएसपी कॉलेज के जर्जर भवन की मरम्मती की मांग को लेकर सोमवार को NSUI एनएसयूआई के जिला महासचिव नितेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि एवं छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पवन पोद्दार से मुलाकात की।

इस बावत झरिया केसी गर्ल्स स्कूल में छज्जा गिरने से परीक्षा देने आए आठवीं कक्षा के छात्र की मौत का हवाला देते हुए अविलम्ब मरम्मती की मांग कि है।

RSP collage में कभी भी घट सकती है कोई बड़ी अप्रिय घटना -NSUI

वहीं NSUI एनएसयूआई के जिला महासचिव ने बताया कि आरएसपी कॉलेज भवन की हालत काफी जर्ज़र है ऐसे में कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है। कॉलेज में हजारों छात्र स्नातक एव स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने आते हैं जहाँ संपूर्ण भवन में दरार बनी हुई है तथा छत की स्थिति इतनी जर्जर है जिसमें छड़े दिखाई देती है। कभी भी प्लास्टर या छज्जा गिरने की घटना घट सकती है। किसी प्रकार की अनहोनी ना हो जिसके लिए भवन की मरम्मत की आवश्यकता है।

RSP में होने वाली जेनेरिक पेपर की परीक्षा जर्जर क्लास रूम में ना ली जाए

NSUI एनएसयूआई के जिला महासचिव ने कहा कि 21 मार्च से जेनेरिक पेपर की परीक्षा शुरू होने वाली है और आएसपी कॉलेज को भी परीक्षा का केंद्र बनाया गया है ऐसेे में दुर्घटना होने कि आशांका को ध्यान में रखते हुए वैसे क्लास रूम में छात्रों को बैठाकर परीक्षा ना लिया जाए जिस क्लास रूम की हालत अत्यंत ही बुरी हो।

धनबाद बोकारो के सभी विश्वविद्यालयों के भवनों की जांच की मांग

वही विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष नवाजिश अफजल ने कहा कि झरिया के एक स्कुल से जिस तरह की घटना सामने आई है इस घटना को गंभीरता से लेते हुए धनबाद बोकारो के सभी विश्वविद्यालयों के भवनों की जांच होनी चाहिए और जब तक Dhanbad RSP Collage आरएसपी कॉलेज के भवन की मरम्मती न हो तब तक विश्वविद्यालय आरएसपी कॉलेज को परीक्षा केंद्र ना बनाएं।

[su_dropcap]ये [/su_dropcap]भी पढ़े….

[su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular