𝘬. 𝘬. 𝘴ꪖᧁꪖ𝘳.. ✍️.. : DHANBAD के मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम के संचालिका डॉ सर्वमंगला प्रसाद की पुत्री डॉ हर्षिता को MBBS की डिग्री दिये जाने पर परिवार में हर्ष का माहौल है। डिग्री डॉ पाटिल यूनिवर्सिटी Dr Patil University नवी मुंबई के Vice चांसलर द्वारा प्रदान की गई है।[su_image_carousel source=”media: 60516,60515,60514″ limit=”26″ crop=”none”]
Dr सर्वमंगला ने पुत्री हर्षिता को M.S.(obst. & Gynaecologist) स्त्री रोग विशेषज्ञ की डिग्री दिये जाने के बाद उसके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं भविष्य में समाज के लिए बेहतर काम करने का आशीर्वाद दी।
वहीं Dr हर्षिता के पिता हरदेव प्रसाद, प्रबंधक प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार सहित नर्सिंग होम के सभी सदस्यों ने शुभकामनायें दी।
ये भी पढ़े….[
su_posts posts_per_page=”3″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc”]