Homeधनबादमहात्मा गांधी की जयंती पर तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की...

महात्मा गांधी की जयंती पर तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती (02 अक्टुबर 2024) की पूर्व संध्या पर सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन की अध्यक्षता में तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन सिविल सर्जन कार्यालय में किया गया।

कार्यक्रम में डॉ मंजु दास, जिला नोडल पदाधिकारी, जिला तम्बाकू नियंत्रण कोषांग, जिला आर.सी.एच. पदाधिकारी डॉ रोहित गौतम एवं कार्यालय में कार्यरत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियो को तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करने से संबंधित सामुहिक शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर सिविल सर्जन ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा स्वास्थ्य कर्मियो, सफाई कर्मियो, सदर अस्पताल के कर्मियों एवं अन्य सरकारी विभागों में हस्ताक्षर अभियान भी आयोजित किया गया।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular