डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उप निर्वाचन, 2025 के परिप्रेक्ष्य में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक राखी विश्वास, पुलिस प्रेक्षक गजराव भूपल व जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर, मतगणना केंद्र, व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान प्रेक्षकों ने मतगणना केंद्र की भौतिक व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, स्ट्रांग रूम की तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा निगरानी प्रणाली, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन यंत्र, प्रवेश नियंत्रण व अधिकृत कर्मियों की सूची का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने डिस्पैच सेंटर व मतगणना दिवस के सुचारू संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

प्रेक्षकों ने निर्देश दिया कि स्ट्रांग रूम क्रियाशील होते ही चौबीसों घंटे सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए और सीसीटीवी कैमरों का सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी मतगणना टेबल, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की सुरक्षित अभिरक्षा, और मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण से संबंधित व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हों। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन में जुटा है हर चरण में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा रही है।

