13 अगस्त को शहर में 25 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा का होगा आयोजन
1 min read
धनबाद : राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी एवं ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व 13 अगस्त को धनबाद शहर में 25 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकली जाएगी।
सोसाइटी के सदस्य राजन सिन्हा बताया कि 13 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा से सबंधित विषयों पर सभी सदस्यों से चर्चा की गई। तिरंगा यात्रा में 300 से अधिक सोसाइटी के सदस्य और धनबदवासी शामिल होंगे। पूरी यात्रा के दौरान देशभक्ति गीत बजता रहेगा। 12 अगस्त सुबह 8 बजे से राजेंद्र पार्क से सभी को तिरंगा उपलब्ध करा दिया जाएगा और 13 अगस्त सुबह 7 बजे से गोल्फ ग्राउंड गेट से यात्रा का प्रारंभ होगा। उन्होंने आगे बताया कि यात्रा में सभी सदस्यों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
वहीं एसडीओ को यात्रा की अनुमति के लिए एक अनुरोध पत्र दे दिया गया है। इसमें निर्धारित रूट की जानकारी एवं उससे संबंधित पुलिस थाने तथा ट्रैफिक पुलिस की बंदोबस्ती के लिए अनुरोध किया जाएगा। यह यात्रा गोल्फ ग्राउंड से प्रारंभ होकर रणधीर वर्मा चौक, पार्क मार्केट हीरापुर, बरमसिया, मनइटांड़ , धनसार, बैंक मोड़, बेकारबांध, बस स्टैंड, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, पुलिस लाइन होते हुए राजेंद्र पार्क तक पहुंचेगी।