Homeझारखंडअबुआ आवास फॉर्म सत्यापन के नाम पर खुलेआम 2 हजार रुपये की...

अबुआ आवास फॉर्म सत्यापन के नाम पर खुलेआम 2 हजार रुपये की वसूली पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार से पूछा आखिर कबतक गरीब लोगों को लूटा जाएगा?

मिरर मीडिया : बरहेट प्रखंड क्षेत्र की गोपलाडीह पंचायत के धनजोरी गांव में अबुआ आवास योजना के फॉर्म सत्यापन के नाम पर रोजगार सेवक द्वारा पैसे मांगने के मामले में झारखंड में विपक्षी पार्टी को एक बार फिर बैठे बिठाए सत्ता दल को घेरने का मुद्दा मिल गया है। इस बाबत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कई सवाल डागे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि हेमंत सोरेन ने सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी को अपनी काली कमाई का जरिया बना लिया है। जहाँ अबुआ आवास फॉर्म सत्यापन के नाम पर खुलेआम 2 हजार रुपये की वसूली की जा रही है।

उन्होंने सवाल किया है कि झारखंड में अवैध स्त्रोतों से धन इकट्ठा करने का खेल आखिर कब तक चलेगा? खेती, मजदूरी कर के मेहनत से एक-एक पैसा संचय करने वाले गरीब लोगों को कब तक लूटा जाएगा?

इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा है

हेमंत सोरेन ने सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी को अपनी काली कमाई का जरिया बना लिया है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्वाचन क्षेत्र बरहेट में अबुआ आवास फॉर्म सत्यापन के नाम पर खुलेआम 2 हजार रुपये की वसूली की जा रही है।

झारखंड में अवैध स्त्रोतों से धन इकट्ठा करने का खेल आखिर कब तक चलेगा? खेती, मजदूरी कर के मेहनत से एक-एक पैसा संचय करने वाले गरीब लोगों को कब तक लूटा जाएगा?

इस लूट में संलिप्त रोजगार सेवक सहित अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

दरअसल अबुआ आवास योजना के फॉर्म सत्यापन के नाम पर रोजगार सेवक द्वारा पैसे उगाही का मामला बरहेट प्रखंड sse सामने आया है इसे लेकर मुखिया सुनीता टुडू के नेतृत्व में आक्रोशित दर्जनों महिलाएं प्रखंड मुख्यालय में BDO से इसकी शिकायत की और बताया कि सत्यापन के नाम पर 2 हजार मांगे जा रहें है नहीं देने पर रोजगार सेवक द्वारा सूची से नाम काट दिया गया है। जब सूची प्रकाशित की गई तो उसमें कई योग्य लाभुकों का नाम नहीं था। जबकि जिसने बात मानकर नजराना दिया उसका हीं नाम सूची में है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular