Homeराज्यपश्चिम बंगालशनिवार को फिर हावड़ा में उपद्रवियों ने बरसाएं पत्थर : पुलिस द्वारा...

शनिवार को फिर हावड़ा में उपद्रवियों ने बरसाएं पत्थर : पुलिस द्वारा छोड़े गए आंसू गैस : 15 जून तक बढ़ाया गया धारा 144

मिरर मीडिया : शनिवार को फिर पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले अंतर्गत पंचला बाजार में पत्थरबाजी और हिंसा की वारदात देखने को मिला है।  प्रदर्शनकारियों और उपद्रवियों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन पर भी पत्थर बरसाए गए। इस दौरान स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अराजक तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस बल को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। हावड़ा के अधिकार क्षेत्र वाले उलुबेरिया-सब डिवीजन में राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 को 15 जून तक बढ़ा दिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद पश्चिम बंगाल के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना सहित देश के कई अन्य शहरों में हिंसा भड़की और पत्थरबाजी की गई। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए जबकि कई लोगों की मौत की भी खबर है। झारखंड की राजधानी रांची में हिंसक प्रदर्शन के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं धार्मिक स्थल में भी तोड़फोड़ की खबर सामने आई है। इसको देखते हुए रांची और हावड़ा जिले में इंटरनेट सेवा ठप्प कर दिया गया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular