Homeरांचीरांची अंतर्गत 12 थाना क्षेत्रों में धारा-144 लागू : 5 या उससे...

रांची अंतर्गत 12 थाना क्षेत्रों में धारा-144 लागू : 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के एक साथ चलने पर रोक

मिरर मीडिया : रांची में शुक्रवार को हुए हिंसा के बाद स्थिति को देखते हुए शहर के कई स्थानों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है इसके साथ ही रैप के जवानों को भी उतार दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अुनसार, जिला प्रशासन ने रांची के जिन 12 थाना क्षेत्रों में धारा-144 लागू कर दिया है। उनमें से पंडरा ओपी थाना, सुखदेवनगर, कोतवाली, लालपुर, लोअर बाजार, डेली मार्केट, हिंदपीढ़ी, चुटिया, डोरंडा, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा और बरियातू थाना क्षेत्र शामिल है।

वहीं मेन रोड पर अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर सुजाता चौक तक आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इमरजेंसी सेवा से जुड़े वाहनों के अलावा किसी को भी उक्त क्षेत्र में आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं कर्बला चौक से लेकर चर्च रोड काली मंदिर के पास भी बैरिकेडिंग कर दिया गया है। मेन रोड से जुड़े सभी लिंक रोड को बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में निषेधाज्ञा लागू की गई है। इसके तहत 12 थाना क्षेत्र में 5 या उससे अधिक व्यक्तियों के एक साथ चलने पर रोक लगा दी गई है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular