मिरर मीडिया : लाखों रुपए गबन के आरोप लगने के बाद पूर्व अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने शनिवार को यूनियन क्लब में एक प्रेस वार्ता किया। इस दौरान ललित अग्रवाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को 26 दिसंबर तक सबूत के साथ साबित करने को कहा है अन्यथा एक करोड़ की मानहानि का मुकदमा वह राजेश दुदानी सहित अन्य पर करेंगे।
जानकारी देते हुए ललित अग्रवाल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया अभी चल रही है इसी बीच राजेश दुदानी के CA द्वारा एक लेखा-जोखा भेजा गया जिसमें 4 लाख गबन के आरोप लगे हैं जो कि कहीं से सही नहीं है अगर यह साबित नहीं होता है तो राजेश दुदानी, शैलेश सिंह, शंकर खंडेलवाल सहित पांच पूर्व पदाधिकारीयों के ऊपर एक करोड रुपए के मानहानि का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
बता दे की वर्तमान में धनबाद केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन का चुनाव नहीं हुआ है 7 जनवरी को अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है फिलहाल एडोब कमेटी द्वारा इसका संचालन किया जा रहा है जिसमें ललित अग्रवाल अध्यक्ष विकास अग्रवाल कोषाध्यक्ष हैं इसी बीच इस प्रकार के पत्र आने से कमेटी के सदस्यों में रोष है।