Bihar:लालू यादव के जन्मदिन पर आरजेडी विधायक ने कर दिया कांड, सुप्रीमो की फोटो पर चढ़ा दी माला, वीडियो वायरल

Neelam
By Neelam
2 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ लालू प्रसाद का बुधवार को 78वां जन्मदिन मनाया गया। लालू के जन्मदिन को खास बनाने के लिए आरजेडी ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए। राजधानी पटना समेत राज्य के हर जिला में पार्टी कार्यालय में लालू प्रसाद के जन्मदिन मनाया गया। हालांकि, इसी दौरान सीवान में लालू प्रसाद के जन्मदिन पर एक कांड हो गया। दरअसल, जन्म दिन के उत्सव के दौरान पार्टी के एक विधायक ने लालू यादव की तस्वीर पर माला चढ़ा दी।

सीवान के सदर विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक और बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। यह वीडियो उनके आवास पर मनाए गए राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन समारोह का है। जहां विधायक ने लालू यादव की तस्वीर पर माला चढ़ा दी।

जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर माल्यार्पण की परंपरा नहीं

कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता तथा समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे। उत्सव के माहौल में जैसे ही विधायक चौधरी ने लालू यादव की तस्वीर को माला पहनाई, उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। लेकिन किसी ने यह ध्यान नहीं दिया कि जीवित व्यक्ति की तस्वीर पर माल्यार्पण करना सामान्य सामाजिक शिष्टाचार के खिलाफ माना जाता है। पूरा दृश्य कैमरे में क़ैद हो गया और कुछ ही समय में वीडियो विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वायरल होने लगा।

दूसरे अर्थ में लेना गलत-अवध बिहारी

वायरल हो रहे वीडियो और चर्चाओं पर सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि इसको दूसरे अर्थ में लेना गलत है। राजद सुप्रीमो हम सभी राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए दूसरे भगवान के स्वरूप में है। यह श्रद्धा की बात है।

Share This Article