जमशेदपुर : चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदाता व आवश्यक सेवाओं के मतदाता जिनके लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण में लोकसभा चुनाव होना है, उनके मतदान के लिए बनाये गए अलग-अलग मतदान केन्द्र में पहले दिन कुल 121 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मतदाताओं के लिए एसडीओ कार्यालय धालभूम में बनाये गए मतदान केन्द्र में पलामू संसदीय क्षेत्र के 47 तथा लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के 41 मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं आवश्यक सेवाओ के मतदाताओं के लिए आईटीडीए कार्यालय में बनाये गए मतदान केन्द्र में सिंहभूम के 31, लोहरदगा के 1 तथा पलामू संसदीय क्षेत्र के 1 मतदाता ने मतदान किया।
मतदान के पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने दोनों मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होने बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर, शेड निर्माण, पेयजल, शौचालय, बूथ को आकर्षक बनाने आदि को लेकर पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने कहा कि 06-10 मई तक संचालित मतदान प्रक्रिया को सुगमतापूर्वक संपन्न करायें, स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।