HomeधनबादDhanbadधनबाद - बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी पर लोगों ने कहा पहले विभाग...

धनबाद – बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी पर लोगों ने कहा पहले विभाग सुविधा बढ़ाएं उसके बाद दर में बढ़ोतरी करें

मिरर मीडिया : बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी को लेकर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा शुक्रवार को न्यू टाउन हॉल में जनसुनवाई हुई जहां विद्युत विभाग के महाप्रबंधक, अधीक्षण अभियंता सहित सभी अधिकारी एवं आम लोग उपस्थित रहे।

इस दौरान लोगों ने बिजली टैरिफ में प्रति यूनिट बढ़ोतरी को लेकर अपनी समस्याओं से अधिकारिओं को अवगत कराते हुए कहा की टैरिफ बढ़ाना उचित नहीं है पहले विभाग सुविधा बढ़ाएं उसके बाद दर में बढ़ोतरी करें। वहीं कई लोगों ने आयोग के समक्ष विद्युत विभाग में हो रही समस्याओं को उठाया जैसे- कनेक्शन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना, बिल का समय पर नहीं मिलना और बिना किसी कारण के जुर्माना लगाना।

जनसुनवाई के दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का निवारण हेतु धनबाद में भी हजारीबाग की तरह फोरम का गठन करने को कहा गया जिससे यहां के लोगों को हजारीबाग ना जाना पड़े और यहीं पर उनके समस्याओं का निराकरण हो। वही आयोग के समक्ष भंवरा के कोठिया पट्टी में बिजली व्यवस्था का नहीं होने के भी मुद्दे उठे इस दौरान लोगों ने अधीक्षण अभियंता सुवीनेद्र कश्यप के कार्यों की सराहना की और कहा कि उनके आने से बहुत सारे कार्य सही हुए हैं।

जनसुनवाई में लोगों की बात सुनने के बाद आयोग ने स्थानीय स्तर पर हो रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए साथ ही धनबाद में भी एक फोरम बना कर लोगों के समस्याओं का हल निकालने के निर्देश दिए। वहीं मीडिया से बात करते हुए आयोग के सदस्य ने बताया कि बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर जनसुनवाई के दौरान लोगों की बातों को सुना गया है कंपनी और लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।

जबकि महा प्रबंधक अशोक कुमार सैन ने बताया की जनसुनवाई में लोगों ने अपनी बातों को रखा है बिजली विभाग में हुए कार्यों की सराहना भी की है दर बढ़ोतरी को लेकर आयोग का जो फैसला आएगा उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।  अगले महीने से धनबाद के लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए धनबाद में ही फोरम की व्यवस्था की जा रही है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular