मिरर मीडिया : जिस तरह से धनबाद के नए एसएसपी हरदीप पी जनार्दन अवैध कोयले के कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू किये हैं उससे कोयला के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है। लगातार कार्रवाई के बीच एक बार फिर एसएसपी हरदीप पी जनार्दन के निर्देश पर शनिवार को अहले सुबह गोविंदपुर के बरवा इलाके में नवीनदम उद्योग नामक कोक भट्टा में पुलिस की छापेमारी की गई।[su_image_carousel source=”media: 53742″ limit=”22″ crop=”none”]
जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान लगभग 1000 टन से अधिक कोयले की बरामदगी की गई है। वहीं संचालक द्वारा जब्त कोयले से जुड़े कागजात नहीं दिखाए गए जिसके बाद संचालक विजय यादव, संजय सिंह समेत कुल तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
वहीं सिटी एसपी ने बताया कि अवैध कोयले के कारोबार के खिलाफ लगातार धनबाद पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी।