जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के तापड़िया कॉम्पलेक्स के पास सोमवार को एक युवक ने युवती पर सरेआम तेज धारदार हथियार से हमला कर फरार हाे गया। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घायल युवती को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां युवती की हालत गंभीर बतायी जा रही है। दोनों में प्रेम संबंध होने की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों ने जुगसलाई पुलिस को घटना की सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल युवती को अस्पताल भेजवाया। मिली जानकारी के अनुसार युवती गौशाला नाला रोड के रहने वाले एक युवक के साथ कई वर्षों से लिव इन में थी। युवती का नाम कंचन बताया जा रहा है। वह दैनिक मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करती है। आज सुबह वह पैदल ही ड्यूटी जा रही थी। उस दौरान तापड़िया कॉम्पलेक्स के पास वह एक महिला से बात करने लगी। तभी वहां घात लगाये बैठा युवक वहां पहुंच गया। उसने युवती से पहले मारपीट की। उसके बाद गर्दन और पेट पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद युवती सड़क पर ही गिर गई। तब तक आस-पास मौजूद लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने युवक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन युवक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस ने युवक के बाइक को भी जब्त कर लिया है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर पुलिस हमलावर की पहचान में जुट गई है।