धनबाद: 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन किया एवं परेड की सलामी ली।मौके पर सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरपीएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस – 3 गोविंदपुर, जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), गृह रक्षक वाहिनी, एनसीसी (बॉयज), एनसीसी (गर्ल्स) के प्लाटून ने आकर्षक परेड में हिस्सा लिया ।परेड के बाद उत्पाद विभाग, टाटा स्टील, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, कृषि, डीआरडीए, आपूर्ति, परिवहन, गव्य, पीएचडी, अग्रणी जिला प्रबंधक, नगर निगम, जेएसएलपीएस एवं सहकारिता विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गयी।
मौके पर उपायुक्त ने 75 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शुभकामनाएं देते हुये बताया कि जिले में विकास के विभिन्न योजनाओं पर कार्य हो रहा है राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर कई कल्याणकारी योजनाएं जिले में चलाई जा रही है । उन्होंने बताया कि 2024 तक जिले के सभी ट्रांसजेंडरों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। वृद्ध दिव्यांगों एवं बंधुआ मजदूरी से मुक्त कराए गए लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। योजनाओं पर काम हो रहा है।