
धनबाद: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति एवं मंथन संस्था के द्वारा एड्स पर एक जागरूकता रैली निकाली गई।
जागरूकता रैली में धनबाद के सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं मंथन के परियोजना प्रबंधक पंकज कुमार द्वारा एचआईवी एड्स पर प्रकाश डाला गया एवं जानकारी ही बचाव है पर जोर दिया गया ।

कार्यक्रम में धनबाद के स्तर पर कार्य कर रहे लक्षित समूह के परियोजना प्रबंधक विनय राय ,राजीव कुमार, अंदलिप , भावना सिन्हा ,परामर्शदात्री बेनजीर परवीन सरिता कुमारी रंजना खालको , नंदनी सिंह , वीरेंद्र कुमार, उर्मिला , मंजू,पंचानन , सीताराम, संजय, सागर मौजूद रहें।
बता दें कि विश्व एड्स दिवस प्रत्येक वर्ष 01 दिसंबर को पूरी दुनिया में इस बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उन सभी लोगों को याद करने के लिये मनाया जाता है जिन्होंने इससे अपनी जान गँवाई है। इसकी की शुरुआत 1988 में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (डब्ल्यूएचओ) द्वारा की गई थी और यह ‘एक्वायर्ड इयरो डेफिशियेंसी सिंड्रोम’ (एडीएस) के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पहला ‘वैश्विक स्वास्थ्य दिवस ‘ घोषित किया गया।