मिरर मीडिया : अधिक मास अथवा पुरूषोत्तम मास की दूसरी सोमवारी पर बाबा मंदिर में कांवरियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है। बाबा वैद्यनाथ मंदिर से लेकर कांवरिया रूटलाइन तक सुविधा व सुरक्षा बढ़ायी गयी है। बाबा मंदिर से आठ किलोमीटर की दूरी तक कांवरिया रूटलाइन में पंडाल व बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है।
किसी प्रकार की अव्यवस्था से निबटने के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 8700 पुलिस अफसर व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री व एसपी सुभाषचंद्र जाट ने रविवार व सोमवारी को उमड़ने वाली भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी को पूरी तरह सजग रहने का निर्देश दिया है और संयमित होकर भीड़ को व्यवस्थित तरीके से कतारबद्ध कांवरियों को सुगम जलार्पण कराने के टिप्स दिये।
डीसी ने कहा है कि टीम वर्क व कम्युनिकेशन के साथ भीड़ को नियंत्रित करना है।अफसर 24 घंटे अलर्ट मोड में रहेंगे।