मिरर मीडिया : प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक वैसे तो सरकार के आदेश पर बंद है पर धरातल पर कुछ और ही दिखाई देता है। आपको बता दें कि सिंगल यूज पॉलिथीन पर रोक के बावजूद कई दुकानदार धड्डले से इसका प्रयोग कर रहे हैं। इसी पर पूर्णतः रोक लगाने के उद्देश्य निगम ने हटिया में जांच अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। जिसमे राम कुमार सहित इनफोर्शमेंट की टीम मौजूद थीं
इस दौरान करीब दर्जनों दुकान में औचक जांच की गई और जुर्माना वसूला गया। औचक जांच के क्रम में कई जगह अवैध अतिक्रमण भी मिले जिन को तत्काल हटाने की हिदायत भी दी गई कई दुकानदार ऐसे थे जिन्होंने आवंटित जगह के अलावा कई फीट जगह को घेर रखा था
वहीं एसडीएम आवास के समीप अवैध ठेला लगाने वालों को भी हटाया गया और स्कूल के चारों तरफ किए गए अतिक्रमण को हटाने की हिदायत दी गई।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए स्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पॉलिथीन जांच अभियान चलाया जा रहा है करीब 10 दुकानों से भारी मात्रा में पॉलिथीन जप्त किया गया और जुर्माना भी वसूला गया है जबकि इसके इतर कई दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा और अतिक्रमण के मामले पर उन्होंने कहा कि हिदायत दी गई है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है की हटिया में कई जगहों पर अवैध कब्जा हो रखा है कई दुकानदारों ने जगह को भी घेर लिया है जिससे आवागमन बाधित होती है। हटिया में करीब 500 से 600 दुकानें आवंटित है लेकिन हजारों दुकानदारों ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है पूरे मामले पर निगम को जांच कर उचित कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि आवागमन की समस्या भी ना हो और सड़कों पर लोगों को चलने में किसी प्रकार की मुसीबतों का सामना ना करना पड़े।