22 जनवरी को होगा एक दिवसीय जिला सम्मेलन
मिरर मीडिया : अभाविप के देवघर विभाग संयोजक शुभम राय, जिला सह संयोजक अंकित सिंह, नगर सह मंत्री शुभम खवाडे, देवघर कॉलेज अध्यक्ष गौरव राज, उपाध्यक्ष शवेताशु कश्यप, प्रदेश कार्यकारिणी विनय कुमार की उपस्थिति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर द्वारा देवघर महाविद्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया जिसमें आगामी होने वाले जिला सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई।
वहीं इस बाबत जिला सह संयोजक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवघर जिला समिति की ओर से 22 जनवरी को एक दिवसीय जिला सम्मेलन देवघर महाविद्यालय के मुख्य सभागार में करने जा रही है इस जिला सम्मेलन में विभिन्न शिक्षण संस्थानों तथा विभिन्न प्रखंडों से छात्र व छात्रा और शिक्षक प्रतिनिधि 1000 की संख्या में भाग ले रहे हैं।
इधर कॉलेज अध्यक्ष गौरव राज ने कहा कि जिला सम्मेलन एबीवीपी अमृत महोत्सव का एक कार्यक्रम है जिला सम्मेलन का स्वरूप सुबह 8 बजे एकत्रीकरण, जलपान, पंजीयन, उद्घाटन सत्र, प्रस्ताव सत्र, शोभा यात्रा और खुला अधिवेशन का कार्यक्रम किये जाने की योजना है।
देवघर विभाग संयोजक शुभम राय ने कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर हमारा आगामी 25 वर्ष की योजना क्या होने वाला है यह इस कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी प्राप्त होगी । आज इस संगठन से जुड़े रहे लोग समाज-जीवन के हर क्षेत्र में सक्रिय हैं और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए समर्पित हैं।
इसके अतिरिक्त विभिन्न शैक्षणिक और सामाजिक समस्याओं में भ्रष्टाचार एवं अराजकता, बेरोजगारी, महिला हिंसा, लव जेहाद, धार्मिक कट्टरता एवम अलगाववाद, आतंकवाद जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के खिलाफ हम लगातार संघर्षरत रहे हैं। देवघर जिला के कार्यकर्ता पूरी तन्मयता के साथ जिला सम्मेलन सफल करने में लगे हैं जिला सम्मेलन ऐतिहासिक होगा।