Homeराज्यJamshedpur News30 जनवरी को सीएम का पूर्वी सिंहभूम दौरा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

30 जनवरी को सीएम का पूर्वी सिंहभूम दौरा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

जमशेदपुर : आगामी 30 और 31 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पूर्वी सिंहभूम जिला का भ्रमण प्रस्तावित है। सीएम के इस दौरे को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारी, सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में प्रगति के अधतन स्थिति की जानकारी लेते हुए अपेक्षित प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एन के लाल, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, एसडीएम घाटशिला सत्यवीर रजक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इस बैठक में उपायुक्त ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों में से कुल निष्पादित, किस प्रखंड में कितने आवेदन लंबित हैं इसकी समीक्षा कर शत-प्रतिशत निष्पादन के निर्देश दिए। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (CMEGP), पशुधन योजना, सर्वजन पेंशन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना, मनरेगा, छात्रवृति, राजस्व कोर्ट द्वारा वाद का निष्पादन व नामांतरण वाद निष्पादन आदि में प्रगति तथा एक करोड़ रुपए से अधिक के लागत से जिले में संचालित सभी परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। उपायुक्त ने कहा कि पदाधिकारी कम्यूनिकेशन गैप नहीं रखें, बल्कि योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई समस्या आ रही हो तो तत्काल अपने वरीय को सूचित करें, उनका मार्गदर्शन लेते हुए निष्पादन करायें।

Most Popular