धनबाद। पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर अंतर्गत मंडल धनबाद में ऑपरेशन सतर्क के दौरान बड़ी कार्रवाई की गई। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर गठित विशेष टास्क टीम ने बुधवार (27 अगस्त 2025) को धनबाद स्टेशन के हावड़ा छोर पर गश्ती के दौरान लावारिस हालत में दो थैले बरामद किए।
थैलों की तलाशी लेने पर उसमें से 28 बोतल ROYAL STAG PREMIER WHISKY और 14 बोतल ROYAL CHALLENGE (कुल मात्रा 15.75 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सभी बोतलों पर “FOR SALE IN JHARKHAND ONLY” अंकित था। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 15,540 रुपये आंकी गई है।
जप्त शराब को नियमानुसार उत्पाद विभाग को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है।