Homeधनबादक्रेडिट लिंकेज मेगा कैम्प का आयोजन : 80 समूह को सैन्ट्रल बैंक...

क्रेडिट लिंकेज मेगा कैम्प का आयोजन : 80 समूह को सैन्ट्रल बैंक द्वारा 4.8 करोड़ रूपये के ऋण की दी गई स्वीकृति

मिरर मीडिया : सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय गोविंदपुर प्रांगण स्थित टीपीसी सह संकुल कार्यालय में एक दिवसीय सैन्ट्रल बैंक क्रेडिट लिंकेज मेगा कैम्प का आयोजन प्रखंड मिशन प्रबंधन ईकाई गोविंदपुर एवं सैन्ट्रल बैंक गोविंदपुर शाखा के संयुक्त तत्वधान से किया गया।

इसमें 80 समूह को सैन्ट्रल बैंक के द्वारा 4.8 करोड़ रूपय का ऋण मंजूर किया गया एवं उन्हे स्वीकृति पत्र भी दिया गया। साथ ही 30 समूह को 15 लाख रूपय का शिशु मुद्रा लोन भी स्वीकृति किया गया।

कार्यक्रम में सैन्ट्रल बैंक धनबाद के क्षैत्रीय प्रमुख शिरिश कुमार, मुख्य प्रबंधक संजीत कुमार, शाखा प्रबंधक रूपेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, जे.एस.एल.पी.एस. के जिला कार्याक्रम प्रबंधक रिता सिंह, जिला प्रबंधक एफआई मोबशिर कमाल एखलाखि, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. रमेश कुमार मंडल, नवीन कुमार, राजकुमार कपरदार, प्रखंड एडमिन, प्रखंड लेखापाल, संबंधित संकुल के सामुदायिक समन्वयक, पीआरपी एवं समूह की लगभग 350 दीदीयां उपस्थित हुए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular