गुड़ाबान्दा में जनता दरबार का आयोजन, कई आवेदन
1 min read
जमशेदपुर : गुड़ाबान्दा प्रखण्ड के फोरेस्ट ब्लॉक पंचायत भवन में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया। जिसमें समस्याओं का निष्पादन किया गया। कैम्प में स्वास्थ्य जांच-16, नया जॉब कार्ड -15, केसीसी-05, पेंशन आवेदन -08, पशुपालन आवेदन-01, आवास-19, नया राशन कार्ड का आवेदन-10, आधार ऑपटेद-01, नया बैक खाता-03, जन्म प्रमाण पत्र का आवेदन -34, मृत्यु प्रमाण पत्र का आवेदन-01,
प्रधानमंत्री खाद्य उन्नमन योजना-07, अतिक्रमण मुक्त के 1 आवेदन प्राप्त हुए।