पहलगाम हमले पर आ गया पाकिस्तान का पहला बयान, जानिए क्या कहा

Neelam
By Neelam
3 Min Read

जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हमले में कई निर्दोष पर्यटकों की बेहरहमी से हत्या कर दी गई। जिसकी दुनियाभर में निंदा हो रही है। पहलगाम में हुए हमले का शक पाकिस्तान पर जा रहा हैं। वहीं, पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बीच पाकिस्तानी हुकूमत की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।

हमले के पीछे भारत के लोग ही- ख्वाजा आसिफ

फितरत के मुताबिक पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने राग अलापा है। पाकिस्तानी मीडिया को दिए गये एक टेलीफोन बयान में ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पहलगाम हमले से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है। लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी चैनल से टेलीफोन पर बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान का इससे कोई ताल्लुक नहीं है। भारत के अंदर कई संगठन हैं, उनमें घरेलू स्तर पर बगावते हैं, एक दो नहीं, दर्जनों के हिसाब से हैं। नागालैंड से लेकर कश्मीर तक हैं। साउथ में, छत्तीसगढ़ में, मणिपुर में।

भारत सरकार लोगों का शोषण कर रही- ख्वाजा आसिफ

ख्वाजा आसिफ ने कहा,  ये घर में पनपा हुआ है। वहां की तमाम रियासतें (राज्य) जो हैं, वहां लोग सरकार के खिलाफ बगावत कर चुके हैं। नागालैंड से लेकर कश्मीर तक हैं। साउथ में, छत्तीसगढ़ में, मणिपुर में। लोग सरकार के खिलाफ हैं। भारत सरकार लोगों के हक को मार रही है। उनका शोषण कर रही है। इसके खिलाफ लोग खड़े हो चुके हैं।

हम आतंकवाद का सपोर्ट नहीं करते- ख्वाजा आसिफ

पाकिस्तान रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि हिंदुत्व हुकूमत लोगों का शोषण कर रही है, अल्पसंख्यकों को, जिनमें मुसलमान भी हैं, ईसाई भी हैं, बौद्ध भी हैं, उसके खिलाफ बगावत है। जो वहां पर हो रहे हैं। हमारा इसके साथ कोई ताल्लुक नहीं है। हम किसी भी सूरत में आतंकवाद को कहीं भी सपोर्ट नहीं करते हैं।

Share This Article