सिक्किम में दर्दनाक हादसा: यूनिवर्सिटी छात्र की हिडन फॉल्स में डूबने से मौत

KK Sagar
1 Min Read

सिक्किम विश्वविद्यालय के लिम्बू विभाग में 4th सेमेस्टर का छात्र एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। टिम्बर्बोंग, सोरेंग जिले (पूर्वी सिक्किम) से ताल्लुक रखने वाला यह छात्र यांगंग क्षेत्र के माजुवा गांव के समीप स्थित प्रसिद्ध ‘हिडन फॉल्स’ में तैरते समय पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों और बचाव दल की सहायता से शव को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

हिडन फॉल्स का इलाका बेहद फिसलनभरा और खतरनाक माना जाता है, विशेषकर मानसून के मौसम में, जब पानी का बहाव तेज हो जाता है। अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने पहले भी इस क्षेत्र में सतर्कता बरतने की अपील की थी।

गौरतलब है कि कुछ ही दिन पहले शनिवार को पश्चिम सिक्किम के रोहटक इलाके में भी एक बड़ी घटना सामने आई थी, जहां दो युवक नदी के अचानक बढ़ते जलस्तर में बह गए थे। हालांकि, वहां स्थानीय लोगों की सूझबूझ से दोनों युवकों को बचा लिया गया था। लेकिन आज की घटना में किस्मत ने साथ नहीं दिया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....