गुमला: आग लगने से बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, लाखों की संपत्ति खाक

KK Sagar
1 Min Read

गुमला: गुमला शहर के बगीचा मोहल्ले में रविवार देर रात करीब 2 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब रामबली मिस्त्री के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। घर के अन्य सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन करीब 65 वर्षीय सत्यनारायण विश्वकर्मा अपने कमरे में फंसे रह गए।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सत्यनारायण विश्वकर्मा अपने कमरे में अकेले रहते थे और आग की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आग इतनी भयावह थी कि मकान की छत और दीवारें भी गिर गईं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिन्होंने सुबह करीब 4 बजे आग बुझाई।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव घर के भीतर ही पड़ा हुआ था। आगजनी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

गुमला से अमित राज की रिपोर्ट…

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....