HomeUncategorizedपाकिस्तानी चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नामांकन को किया...

पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नामांकन को किया स्वीकार,दो सीटों से लड़ेंगे चुनाव

विदेश: पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नामांकन पत्र को स्वीकार कर लिया है । जिसके बाद अब नवाज शरीफ भी चुनावी मैदान में उतर सकते है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।

मालूम हो कि नवाज शरीफ के चुनाव लड़ने पर आजीवन लगे प्रतिबंध के बाद सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या चुनाव आयोग उनके नामांकन पत्र को स्वीकार करेगा। हालांकि, नवाज शरीफ को आम चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी और कहा जा रहा है कि चुनाव लड़ने पर लगा प्रतिबंध भी समाप्त हो गया है।

बता दें कि चुनाव आयोग को 73 वर्षीय नवाज शरीफ की उम्मीदवारी पर कोई आपत्ति नहीं है और उनका नामांकन पत्र स्वीकार कर लिया गया है। ऐसे में नवाज शरीफ लाहौर और खैबर पख्तूनख्वा के मानसहरा शहर से चुनावी मैदान में नजर आएंगे।

Most Popular