Homeधनबादपांच पंचायतों में किया गया पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन : जिले...

पांच पंचायतों में किया गया पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन : जिले के वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में ऑन-स्पॉट शिकायतों का हुआ निपटारा

आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार
के तहत कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन

कंबल, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित

मिरर मीडिया : 16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है। गुरुवार को जिले के पांच प्रखंडों के पांच पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत में जिला शिक्षा अधीक्षक, एग्यारकुण्ड प्रखंड के वृंदावनपुर पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी, तोपचांची प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में निदेशक एनईपी एवं निरसा प्रखंड के बेलकुपा पंचायत में जिला परिवहन पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।

लाभुकों के अनुभव

बलियापुर प्रखंड के आमझर पंचायत के 65 वर्षीय अनिल रविदास ने बताया कि उन्होंने 3 वर्ष पूर्व सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वृद्धा पेंशन हेतु प्रखंड में आवेदन दिया था। स्वीकृत होने के बावजूद भी उन्हें पेंशन का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा था। “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में आवेदन देने के उपरांत ऑन स्पॉट उनकी समस्या का समाधान किया गया। अब उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपए की दर से प्रतिमाह वृद्धा पेंशन की प्राप्ति होगी। उन्होंने राज्य सरकार का इस हेतु आभार जताया। इसी क्रम में पेंशन से वंचित 72 वर्षीय दिलीप दास एवं 65 वर्षीय रामा देवी का पेंशन आवेदन शिविर में ही प्राप्त कर उसे स्वीकृत किया गया।

निरसा प्रखंड के बेलकुपा की 75 वर्षीय सुकरी देवी बुढ़ापा होने के कारण गांव से बाहर नहीं जा पाती थी। पंचायत स्तरीय शिविर लगने पर उन्होंने कार्यक्रम में आकर अपना आवेदन दिया जिसे ऑन स्पॉट स्वीकृत कर उन्हें वृद्धा पेंशन योजना का लाभ पहुंचाया गया।

इसी प्रकार तोपचांची प्रखंड के विशनपुर पंचायत के पुनीत महतो, निरसा प्रखंड के बेलकुपा पंचायत के अनिल मुर्मू सहित कई लाभुकों के समस्या का निराकरण पंचायत स्तरीय शिविर में ऑन स्पॉट किया गया।

सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। साथ ही विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

गुरुवार के कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 1219 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए। जिसमे बलियापुर के आमझर से 219, एग्यारकुण्ड के वृंदावनपुर से 397, बाघमारा के बगरा से 109, तोपचाची के बिशनपुर से 80 एवं निरसा के बेलकूपा से 414 आवेदन प्राप्त किए गए।

सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular